8 w - Translate

पाश्चात्य ने संस्कृति ने अपणावण री होड़ लगी है युवाओं में पर उनको कौन समझाये की आपणी संस्कृति री कोई होड़ कोनी।आ लोकलाज,ए परिधान, ए एक दूजे री सार संभाल,ए विवाह री रस्मों,संयुक्त परिवार अर रिश्ता नाता सब आपणी संस्कृति में ही है साथियों पश्चिमी देशो मे बेटो परणिजे कोनी अर जे परिणीजे तो पतो को लागे नी माँ बाप ने छोड़ छाड़ ने मूडों लेन जाता रे लारे एकला ही ज़िंदगी काढे है मायत।जिण दिन आपणी संस्कृति रो तानो बानो टूटगो उण विनाश ने रोकणो मुश्किल होई।ओर ओ काम विदेशी इण सोशल मीडिया सू पूरो कर रिया है।

image

8 w - Translate

गुजरे जमाने की तस्वीर😄😄
ये फोटो चुनाव से पहले पोस्ट करता तो गहलोत जी जीत जाते पर क्योंकि उस सरकार ने हमारे हिरणों के लिए कोई कामनही किया इसलिए मैंने फ्री में पोस्ट नहीं किया😊 आज अचानक से गैलरी मे ये स्माइल आगे आ गई तो सोचा पड़ा पड़ा क्या करेगा ये फोटो अब तो कांग्रेसियों का प्रचार भी नहीं होगा ओर गहलोत जी भी देखेगे तो मुस्कुरायेगें।इस योजना का नाम तो में भूल गया हूँ

image
8 w - Translate

मेले मे लगने वाली ऐसी दुकानों से भी सामान ख़रीद लेना चाहिए।ये बुजुर्ग अपने हाथों का हुनर बेचने आते है।

image
8 w - Translate

रोज रोज कांई जावो हो काजरी
आ निदाण आयोड़ी ऊबी बाजरी
एक दिन म्हारे सागे भरो हाजरी
जणा आज घरवाली की रिक्वेस्ट पर बाजरी को निदाण करा रियो हूँ मित्रों।कोई रे नी आयोड़ो वे तो करावा आवोरा मोटियारो।

image

image
8 w - Translate

अंबानी परिवार की वो 10 बातें जिनसे अब तक आप भी होंगे अनजान, तस्वीरों के जरिए जानिए

जरूरी जानकारी: अंबानी परिवार की वो 10 बातें, जिनसे हर कोई है आज भी अंजान, यहां जानें सबकुछ

1. दरअसल, धीरूभाई अंबानी का जन्म गुजरात के चोरवाड में हुआ था। इसी गांव में धीरूभाई के पिता स्कूल में पढ़ाया करते थे। धीरूभाई ने काफी छोटे स्तर पर अपना बिजनेस शुरु किया था और कई मुश्किलों के बाद वो आगे बढ़ पाए।

2. धीरूभाई अंबानी पांच भाई-बहन थे और वो तीसरे नंबर की संतान थे। साल 1955 में धीरूभाई ने कोकिलाबेन संग विवाह रचाया, और इसके बाद उनके जीवन में काफी खुशियां आने लगी।

3. साल 1958 में मुंबई आकर धीरूभाई ने अपना बिजनेस शुरु किया था।

4. धीरूभाई अंबानी कभी भी रिस्क लेने से नहीं डरा करते थे, इसीलिए वो काफी कामयाब हुए।

5. धीरूभाई के चार बच्चे मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, दीप्ति सालगांवकर और नीना कोठारी हैं। भले ही मुकेश और अनिल अंबानी का नाम हर वक्त सुर्खियों में रहता है, लेकिन दूसरी तरफ दीप्ति और नीना दोनों ही लाइमलाइट से कोसों दूर रहती हैं।

6. मुकेश अंबानी में उनके पिता धीरूभाई अंबानी की झलक देखने को मिलती है, जो हर किसी को धीरूभाई की याद दिलाते हैं।

7. धीरूभाई ने यमन में एक कर्मचारी के तौर पर काम किया था, और जब वो भारत आए तो वो अपने साथ एक हजार रूपये लेकर आए थे।

8. धीरूभाई को काम से इतना प्यार था कि वो हमेशा ही नए-नए प्रोजेक्ट्स पर काम करते रहते थे। लेकिन वो अपने काम के साथ ही अपने परिवार पर भी पूरा ध्यान दिया करते थे।

9. नीता अंबानी को अपने बेटे मुकेश अंबानी के लिए धीरूभाई अंबानी ने ही पसंद किया था।

image

image

image

imageimage