3 yrs - Translate

The Kashmir Files को लेकर कांग्रेस ने BJP पर साधा न‍िशाना, कहा- उन्‍होंने कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ भी नहीं किया
इन द‍िनों बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की काफी चर्चा है. इस फिल्‍म का व‍िषय कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के पलायन को लेकर है. कई राज्यों ने इस फिल्म को अपने यहां टैक्स फ्री कर दिया है. फिल्‍म र‍िलीज होने के बाद केरल कांग्रेस (Kerala Congress) ने कश्मीरी पंडितों के जम्मू-कश्मीर से पलायन को लेकर कई ट्वीट किए हैं, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. केरल कांग्रेस ने कश्मीरी पंडित मुद्दे को लेकर जो फैक्‍ट्स जारी किए हैं, उसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग काफी बातें कर रहे हैं.

कांग्रेस ने दावा किया कि यूपीए सरकार ने जम्मू में कश्मीरी पंडितों के लिए 5242 आवास बनवाए. इसके अलावा पंडितों के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी, इसमें पंडितों के परिवार के छात्रों को 1168 करोड़ की स्कॉलरशिप और किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाएं शामिल थीं. उस समय सत्ता पर काब‍िज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए केरल कांग्रेस ने कहा कि कश्मीरी पंडितों ने घाटी को सामूहिक रूप से छोड़ दिया.

image