#सुपर स्टार #रजनीकांत की गोद मे बैठा यह #बच्चा #तमिलनाडु मे #ईमानदारी की #मिसाल बन गया #मोहम्मद_यासीन को 50 हजार ₹ सडक पर मिले वह सीधा पुलिस स्टेशन पहुंचा और थानेदार को रकम देकर कहा,
यह रूपये मुझे मिले है जिसके भी हो ढूंढ़कर #लौटा दे, #थानेदार ने बच्चे की ईमानदारी देखकर यासीन से पूछा अपनी कोई #ख्वाहिश बताएं जिसको हम पूरा कर सके यासीन ने झट से रजनीकांत से मिलने की ख्वाहिश बताई उसको रजनी से मिलवाया गया और रजनीकांत ने बच्चे के माँ बाप से #वादा किया कि इस बच्चे की पढाई का पूरा #खर्चा वह उठाया करेंगे।