अगर घर के बगल में लगातार पानी बह रह हो तो घर के दीवारों में दरार आ जाती है या दीवार खराब होने लगती है, लेकिन 1700 सालों से यह मंदिर पानी में डूबा हुआ है और नदी की धारा भी उसके बगल से ही होकर बहती है, फिर भी मंदिर को कुछ भी नही हुआ है, न जाने कौन सी तकनीक से यह मंदिर बनाया गया है।
घटारानी देवी मंदिर , छत्तीसगढ़ l

image