3 yrs - Translate

किसी भी देश की सीमाएं बदल जाने या बंटवारा हो जाने से इतिहास नहीं बदला करते और ऐसे इतिहास तो बिलकुल भी नहीं जिनका अस्तित्व लाखों साल पुराना हो। पाकिस्तान के शहर कराची के पंचमुखी हनुमान मंदिर पर पर भी यह बात लागू होती है। पाकिस्तान के कराची में जहां पंचमुखी हनुमानजी का मंदिर है। शास्त्रों के अनुसार इस मंदिर में भगवान श्रीराम आ चुके हैं। मंदिर में उपस्थित पंचमुखी हनुमानजी की मूर्ति कोई साधारण मूर्ति नहीं है क्योंकि इस मूर्ति का इतिहास 17 लाख साल पुरानी त्रेता युग से है।

image