अयोध्या में सरयू तट पर पर्यटकों के लिए राम की पैड़ी का नए सिरे से कायाकल्प होने के बाद यहां लोगों की भीड़ लगी रहती हैं. इसी राम की पैड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दंपति लोगों के बीच नहाते दिखाई दे रहा है. इसी दौरान पति-पत्नी का किस करना दोनों के लिए आफत का सबब बन गया. लोगों ने अश्लीलता का आरोप लगाते हुए पति की पिटाई कर दी.
#uttarpradesh #ayodhya #saryu #saryuriver #ramkipaidi #ramkipauri #kiss #couple