दुनिया के सबसे अधिक उम्र के रॉयल बंगाल टाइगर ‘राजा’ का निधन हो गया है। वह 25 साल 10 महीने 18 दिन का हो चुका था। भले ही 'राजा' पशु था लेकिन उसके देहांत के बाद पश्चिम बंगाल के जलदापारा राष्ट्रीय उद्यान में मायूसी छाई हुई है।
#rip #raja #tiger #badabusiness