2 yrs - Translate

Sri Lanka New Prime Minister: विक्रमसिंघे ने स्कूल के दोस्त को बनाया श्रीलंका का नया प्रधानमंत्री, जानें दिनेश गुनावर्द्धने का इंडिया कनेक्शन
कोलंबो: श्रीलंका के नए राष्‍ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने वरिष्‍ठ सांसद और पूर्व विदेश मंत्री दिनेश गुणावर्द्धने को देश का अगला पीएम नियुक्‍त किया है। गुरुवार को विक्रमसिंघे के शपथ ग्रहण समारोह से पहले चार राजनीतिक सूत्रों की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई थी। विक्रमसिंघे की तरफ से गुणावर्द्धने को पीएम बनाया जाएगा, इस बात की संभावना पहले से ही थी। विक्रमसिंघे अब अपनी कैबिनेट में किन नामों को ऐलान करेंगे, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। गुणावर्द्धने, राष्‍ट्रपति के पुराने दोस्‍त हैं और उनके पास कई सालों की राजनीति का अच्‍छा खासा अनुभव है। गुणावर्द्धने के पिता फिलिप गुणावर्द्धने, एक स्‍वतंत्रता सेनानी रहे हैं और भारत जब आजादी की लड़ाई लड़ रहा था जो वो जेल भी गए थे।

image