2 yrs - Translate

KBC Junior: 'केबीसी जूनियर' में 1 करोड़ जीत चुके रवि सैनी कर रहे देश की सेवा, एमबीबीएस के बाद बने आईपीएस ऑफिसर
यह कहानी है देश के एक ऐसे होनहार बच्चे की जिसने अमिताभ बच्चन के होस्ट वाले 'कौन बनेगा करोड़पति जूनियर' में न केवल 1 करोड़ रुपये जीता बल्कि आज भी वह अपने काम से देश का नाम रौशन कर रहे हैं। 'कौन बनेगा करोड़पति' में शामिल होनेवाला हर कंटेस्टेंट वहां करोड़पति बनने का ख्वाब लेकर ही पहुंचता है। साल 2001 में भी ऐसा ही हुआ जब 14 साल का एक बच्चा 'केबीसी जूनियर' में पहुंचा। 14 साल के इस तेज तर्रार बच्चे ने पूछे गए 15 सवालों के सही जवाब देकर वहां से 1 करोड़ रुपये की राशि जीत ली थी। इस बच्चे का नाम था रवि सैनी, जिसने बाद में यूपीएससी की सिविल परीक्षा पास की और वह आईपीएस ऑफिसर बन गए।


'केबीसी जूनियर' में रवि सैनी ने जीता था 1 करोड़
रवि पढ़ाई में शुरू से ही काफी होशियार थे और पापा की तरह ही कुछ करना चाहते थे। रवि सैनी तब 10वीं क्लास में थे जब वह Kaun Banega Crorepati Junior में पहुंचे थे। बाद में सैनी ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि वह 'केबीसी जूनियर' में सिर्फ इसलिए लक आजमाना चाहते थे कि उन्हें बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन से मिलना था। हालांकि, इस उम्र में यह बड़ी सफलता रवि के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मददगार रहा।

image