एक चुटकुला सुनाता हूँ!!
महाराष्ट्र में एक सहकारी बैंक का ऋण न चुकाने पर सहकारी शक्कर कारखाने की नीलामी हुई और उसे उसके मूल्य से बहुत कम पर नीलाम किया गया।
कुछ दिनों पहले, इस नीलामी की ईडी से जाँच करवाने की माँग उठी। ईडी की जाँच में पता चला, जिस शक्कर कारखाने की नीलामी हुई वो अजित पवार का था। मजे की बात देखिए, जिस बैंक से ऋण लेकर चुकाया नहीं गया उसके डायरेक्टर भी अजित पवार ही थे। किंतु चुटकुला यहाँ खत्म नहीं हुआ.....
....ऋण न चुकाने पर हुई नीलामी में जिसने कौड़ियो के दाम कारखाना खरीदा उसे फंडिंग मिली अजित पवार की पत्नी की कंपनी से! अभी मत हँसिये, चुटकुला अभी बाकी है। वो कारखाना चलाने के लिये जिसे लीज पर दिया गया वो अजित पवार का परिवार ही था!
लेकिन चुटकुला यहाँ भी खत्म नहीं हुआ....
अब ईडी ने उस कारखाने की 65 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है!!
अब हँसिये! अब खत्म हुआ चुटकुला।
ये लूट मची हुई थी देश में
इसलिए मोदी चोर है
🤣🤣🤣