2 yrs - Translate

आज सुबह बांके बिहारी जी की मंगला आरती में 2 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई । बिहारी जी उनकी आत्मा को शांति दें एवं अपने चरणों में स्थान दें । अभी पिछली एकादशी को बाबा खाटू श्याम में भी 3 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई थी।
मैं सभी भक्तों से निवेदन करता हूं , भगवान पूरे वर्ष के 365 दिन मंदिर में ही रहते हैं । इसलिए हम यह न सोचें कि एकादशी या पर्वों पर ही दर्शन करने के लिए जाएं, भगवान के दर्शन करने के लिए भक्त कभी भी उनके दरबार में जा सकते हैं। यदि सभी यही सोच लेंगे कि हमको एकादशी पर ही दर्शन करना है या जन्माष्टमी पर ही दर्शन करना है तो आप विचार करिए कितनी व्यवस्था बिगड़ जाएगी और इसी कारण यह हादसे होते हैं । इसलिए मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि भगवान के दर्शन के लिए आप ऐसे समय पर जाएं जिससे कि आपको दर्शन करने में सुविधा हो।
🙏
जय श्री राधे।
जय श्री श्याम।
जय श्री राधे श्याम।
जय श्री खाटू श्याम।