क्या ऐसे बनेगा हिंदु राष्ट्र?
ब्रिटेन की महारानी का निधन, भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक।
सऊदी अरब के के सुल्तान शाह अब्दुल बिन अब्दुल अजीज का निधन भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक।
यूएई के शेख खलीफा बिन जायेद का निधन भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक।
बालीवुड में गायिका लता मंगेशकर का निधन, भारत में दो दिन का राष्ट्रीय शोक।
हिंदुओं के सबसे बड़े धर्मगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जो स्वतंत्रता सेनानी भी थे ब्रम्हलीन हुए #सिर्फ़_श्रद्धांजलि।
ऐसे होगी धर्म की रक्षा, ऐसे बनेगा हिंदु राष्ट्र और ऐसे होगी आक्रांताओं और औपनिवेशिक प्रतीकों की समाप्ति। देश तो देश जहां के वे शंकराचार्य थे, जहां वे पैदा हुए, जहां उन्होंने आजादी की लड़ाई में जेल काटी सभी राज्यों में हिंदुवादी सरकारें हैं वहां भी राजकीय शोक नहीं मनाया जा रहा।
धर्म रक्षकों ऐसे होगी धर्म रक्षा?