बिहार में लचर पुलिसिंग ..
एक अर्से से बिहार में पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था लचर है , सच कहूँ तो है ही नहीं .. पुलिसिंग का प्रयोजन शराब सूंघने तक ही सीमित है , जब सूबे की राजधानी में पुलिसिया पेट्रोलिंग ढीली - ढाली है तो अन्य जगहों की स्थिति सहज ही समझी जा सकती है ...
गृह - विभाग मुख्यमंत्री के अधीन है और मुख्यमंत्री के एजेंडे में कड़ी व् दुरुस्त पुलिसिंग है ही नहीं , अपने पहले कार्यकाल में कानून - व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री जी की गंभीरता परिलक्षित थी , बाद के कार्यकालों में क्राइम के प्रति जीरो टॉलरेंस को लेकर सिर्फ बड़ी - बड़ी बातें की गयीं , कोरम पूरा करने के लिए अनेकों दिखाऊ समीक्षा बैठकें हुईं, क्राइम व् क्रिमिनल पर अंकुश लगाने के लिए कोई गंभीर प्रयास मुख्यमंत्री सह गृह - मंत्री जी की तरफ से हुआ ही नहीं ...
2005 में नीतीश जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद 2009 तक बिहार विकसित होने लगा विकास की उम्मीद के साथ बिहार आगे बढ़ने लगा लेकिन आज फिर बिहार की छवि खराब हो रही है या की जा रही है इस पर शासन और सत्ता में बैठे लोगों को ध्यान देना चाहिए क्योंकि हम बिहारी अपने प्रदेश से दूर जरूर है लेकिन प्रदेश की दुर्दशा से हम भी आहत होते हैं......🙏🏻
#bihar #biharnews #biharpolice #bihargovernment #nitishkumar #nitishkumarcm #nitishkumarcmbihar #crime_in_bihar

image