3 лет - перевести

हाथ का हुनर न शिक्षा का गुलाम रहता है न दौलत का, ऐसे ही बुलंद हौसलों और पारंपरिक हस्तकला में दक्ष फैशन डिजायनर बाड़मेर की बेटी Ruma Devi की कहानी हैं. बाड़मेर की झुग्गी झोपडी से शुरू हुआ रूमा का सफर नारी शक्ति अवार्ड 2018, कौन बनेगा करोड़पति से लेकर कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं तक जा चुका हैं. राजस्थानी वेशभूषा और संस्कृति की एम्बेसडर बनकर रुमा देश दुनियां में इसके रंगों को बिखेर रही हैं.
मेरी यही कामना है कि आप और अधिक प्रगति करें और भारत का नाम देश और दुनिया में रोशन करें

image