मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन-1' 30 सितंबर को रिलीज होनी है और रिलीज से पहले ही इस पर विवाद हो गया है। खासकर कनाडा में यह फिल्म मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। दरअसल कनाडा में कुछ गुटों के बीच तमिल फिल्मों को लेकर गुस्से और नफरत का माहौल है। इस वजह से कनाडा के थिएटर मालिकों को धमकियां दी जा रही हैं कि अगर उन्होंने अपने यहां PS-1 रिलीज की तो वो सिनेमाघरों में तोड़फोड़ मचा देंगे।