2 yrs - Translate

Mahesh Babu Mother: 'काश आप लौट आतीं...' रुला देगा महेश बाबू की बेटी का पोस्ट, नम्रता ने सास को यूं दी विदाई
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू और उनकी फैमिली पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। महेश की मां इंदिरा देवी का निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार थीं और हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। मां की मौत से महेश बाबू टूट गए। उनकी बेटी सितारा फूट-फूटकर रोती दिखीं। बीवी नम्रता भी सिसकती नजर आईं। इंदिरा देवी को अंतिम विदाई देने के बाद पूरी फैमिली ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी। महेश बाबू, उनकी बेटी सितारा और नम्रता ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। फैंस इस दुख की घड़ी में एक्टर और उनके परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।

imageimage