2 yrs - Translate

प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष के टीजर लॉन्च का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. पर टीजर रिलीज के बाद जो इसका मजाक उड़ाया जा रहा है, उसकी शायद मेकर्स ने भी कल्पना नहीं की होगी. आदिपुरुष को यूजर्स एनिमिटेड फिल्म बताने लगे. इसमें इस्तेमाल हुए VFX की खराब क्वालिटी पर सवाल उठे. मूवी में सैफ अली खान रावण का रोल प्ले कर रहे हैं. लेकिन उनके लुक से लेकर पुष्पक विमान तक सभी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. सैफ को देख ट्रोल्स का कहना है वे रावण नहीं अलाउद्दीन खिलजी ज्यादा लग रहे हैं.

रावण बने सैफ के लुक से यूजर्स अपसेट हैं. छोटे स्पाइक हेयर्स, लंबी दाढ़ी, आंखों में काजल लगाए सैफ अली खान को देख एक यूजर ने लिखा- सच में? क्या रावण का नाम बदलकर रिजवान करने वाले हैं? ऐसे दाढ़ी को कौन स्टाइलिंग देता है? जावेद हबीब? इन्होंन सैफ अली खान को अलाउद्दीन खिलजी बना दिया है. एक यूजर के मुताबिक, सैफ अली खान ने ही रावण को मुगल स्टाइल देने का आइडिया दिया होगा. सैफ का लुक देखने के बाद यूजर लिखता है- क्या ये मजाक है? ये पूरी तरह से निराशाजनक है.

#saifalikhan #adipurush #ravan

image