हनुमान चालीसा में वर्णित है "कानन कुण्डल कुंचित केसा। हाथ बज्र और ध्वजा बिराजे। कांधे मूंज जनेऊ साजे। शंकर सुमन केसरीनंदन।"
अर्थात् आप सुनहले रंग, सुंदर वस्त्रों, कानों में कुण्डल और घुंघराले बालों से सुशोभित हैं।आपके हाथ में बज्र और ध्वजा है और कंधे पर मूंज के जनेऊ की शोभा है।
अब आप ही निर्णय कीजिए कि "आदिपुरुष" का हनुमान इस किरदार से कितना न्याय कर रहा है? काले वस्त्रों में राक्षस लग रहा है! हम सभी सनातनी हिंदुओं के खिलाफ यह एक सुनियोजित षड्यंत्र है। "आदिपुरूष" जैसी फिल्मों के माध्यम से हमारी राष्ट्रीय पहचान,राष्ट्रीय गौरव और हमारी राष्ट्रीय छवि को धूमिल करने या फिर बदलने का कुत्सित प्रयोग किया जा रहा है। इस फिल्म में हनुमान और रावण समेत कई किरदारों की पहचान मिटाने का षड्यंत्र है।
सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं कि जब हमारी युवा पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी इस फिल्म को देखेगी तो वे हमारे पूजनीय हनुमान जी की किस छवि की कल्पना करेगी।लेकिन फैसला वर्तमान पीढ़ी को करना है कि ऐसी सनातन विरोधी शक्तियों को कैसे रोकना है??? अगर हम इन्हें रोक नहीं पाए,तो मैं अगली पीढ़ी को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराऊंगा।
क्या #boycottadipurush ही इसका समाधान है???
Tiwari Suraj
Delete Comment
Are you sure that you want to delete this comment ?