फिल्म 'आदिपुरुष' में सैफ अली खान के रावण लुक को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. अब इस पर 'रामायण' सीरियल की 'सीता' दीपिका चिखलिया ने प्रतिक्रिया दी है. एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में दीपिका ने कहा, "फिल्म का किरदार ऑडियन्स के लिए अपीलिंग होना चाहिए. अगर किरदार श्रीलंका से है तो वह मुगल जैसा नहीं दिखना चाहिए."
#adipurush #adipurushteaser #prabhas #saifalikhan #kritisanon #ravana #lordram #ramayan