मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन के अस्पताल के लैंडलाइन पर अज्ञात नंबर से फोन कर अंबानी परिवार को जान से मारने व रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. मुंबई पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और नंबर की जांच जारी है.
#mumbai #reliancefoundationhospital #nitaambani #mukeshambani #ambanifamily #mumbaipolice #abpnews