वेद, उपनिषद, सभी धर्म-ग्रंथ कहते हैं, मां के चरणों में स्वर्ग है।
राहुल जी, सोनिया माता जी के साथ देश की सभी माताओं का आशीर्वाद आपके साथ है, आपके संघर्ष के साथ है। आप प्रेरणा हैं। आपने हमको वर्षों पहले अपने मां के चरणों में बिताए हुए क्षणों की याद दिला दी।
थैंक्यू राहुल जी।