2 yrs - Translate

एक ईरानी विमान चीन जा रहा था।
लाहौर से दिल्ली एयरपोर्ट को यह
सूचना दी गई कि इस विमान में बम है।
इमरजेंसी लैंडिंग चाहिये।
इमरजेंसी लैंडिंग कि व्यवस्था हुई,
लेकिन भारतीय वायुसेना ने विमान को
जयपुर भेजने को कहा।
यह प्रक्रिया चल ही रही थी कि,
जोधपुर वायुसेना के अड्डे से
दो सुखोई विमानों ने उड़ान भरी।
उन्होंने विमान के पायलट को संकेत किया,
आप भारतीय वायुक्षेत्र में है। विमान की
वस्तुस्थिति बतायें।
विमान के पायलट ने
कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया।
विमान बंग्लादेश की सीमा में घुस गया,
और चीन की तरफ बढ़ गया।
भारतीय वायुसेना शाम को प्रेसवार्ता करेगी।
फोन लाहौर से आया था,
संभव है कि इसीलिए दिल्ली से विमान को
जयपुर जाने के लिए कहा गया।
सुखोई युद्धक विमानों ने
पैसेंजर विमान होने के कारण संयम दिखाया।
यह पूरा घटनाक्रम 45 मिनट का था।
लेकिन भारतीय वायुसेना ने
10 मिनट के भीतर त्वरित कार्रवाई की।💐

image