गुजरात में आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ काले होर्डिंग लगाये गये हैं, इन हॉर्डिंग्स पर केजरीवाल को मुस्लिम वेश में दिखाया गया है, और लिखा है “मैं हिंदू धर्म को पागलपन मानता हूँ”, साथ ही लिखा है “मैं ब्रह्म, विष्णु, महेश और राम और कृष्ण को ईश्वर नहीं मानता हूँ” #rajendrapalgautam