एक बार एक भारतीय परिवार छुट्टियों में घूमने के लिए अमेरिका गया हुआ था। जगह जगह कार से घूमते हुए पूरा परिवार एक राज्यमार्ग से गुजर रहा था। तभी एक अमेरिकन महिला ने अचानक देखा कि जिस कार में भारतीय परिवार यात्रा कर रहा था, उसकी खिड़की में से एक बुजुर्ग सज्जन ने अपना सिर बाहर निकाला और उन्हे खून की उल्टियां होने लगीं ।
उसने अपने कैमरे में इस दृश्य को कैद कर लिया तथा तत्काल एम्बुलेंस सेवा के लिए पुलिस को इत्तिला कर दी। कुछ ही मिनटों के भीतर हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस दनदनाती हुई वहां आ गयी।
बुजुर्ग पिता को तुरंत स्ट्रेचर पर लिटाया गया और ऑक्सीजन शुरू कर दी गयी। परिवार को उन सेवाओं के लिए 2 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ा..
सदमे का शिकार पुत्र, पिता से लड़ने लगा औऱ बेहद गुस्से में बोला कि....
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
"ये विदेश है, अपना गांव नहीं...
आपको क्या जरूरत थी अमेरिका में राजश्री-विमल खा के बाहर थूकने की?"
😡