जब घर छोड़कर प्रदेश में कमाने निकलते हैं तो आए दिन नई नई गतिविधियां प्रक्रिया मोड़ आते जाती रहती है लाइफ में।
और मजदूर इंसान की लाइफ में हर दिन कोई न कोई नया मोड़ आना जाना मिलना मिलते रहते हैं यह बात एकदम स्वाभाविक है कोई दो राय नहीं।
मेरा प्रत्येक दिन जहां भी आना जाना होता है चाहे युवाओं नौजवानों के साथ हो या किसानों व्यापारियों के साथ हो या चाय की दुकान हो या ऑफिस फैक्ट्री या फिर रास्ते हो या कोई मंदिर हो या मस्जिद ।
जब आपस में चुनावी चर्चा पर बात आती है तब 2023 में आने वाले बायतु विधानसभा चुनाव को लेकर आमजन की एक राय होती है कि इस बार हम सब का मन है UmmedaRam Beniwal जी को विधायक बनाना।
पिछले चुनाव में उम्मीदवार रहे बहुत कम ही मतों से हारे लेकिन उसके बाद में बायतु विधानसभा क्षेत्र के सतीश कॉम के दिलों में उन्होंने जगह बनाई।
उन्होंने प्रत्येक बायतु विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम सार्वजनिक कार्यक्रम हो या निजी सांस्कृतिक धार्मिक हर कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी।
युवा नौजवान को हमेशा नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने का संदेश देना हो या स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देना।
आमजन के कोई भी पीड़ा को लेकर हमेशा आधी रात को खड़े मिले और प्रत्येक इंसान यही बात करता है।
कि वह उम्मेद जी जैसा सरल स्वभाव एकदम नेक दिल का इंसान बायतु विधानसभा क्षेत्र को नहीं मिलेगा।
उम्मेद जी एक ऐसे नेता है जिन पर कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगा सकता एकदम बेदाग छवि है उन पर कोई दाग नहीं लगा सकता।
नोट यह मेरे विचार कोई भी कॉपी नहीं करें अपने विचार रख सकते हैं। ⚠️