हमारे पारिवारिक मित्र तथा बड़े भाईसाहब सुभाष जी महरिया के निजी सचिव भागीरथ जी भामू के पुत्र मेजर विकास भामू (पायलट) अरुणाचल प्रदेश में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हो गए है। शहीद विकास भामू भारतीय सेना के जांबाज पायलटों में से एक थे। अरुणाचल हेलीकॉप्टर क्रेश में शहीद हुए देश के सभी जाबांज प्रहरियों की दिवंगत आत्माओं को भगवान शांति तथा उनके परिवारों को यह वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करें।🙏🙏