केरल के कोझीकोड की एक निचली अदालत ने ऋषभ शेट्टी-स्टारर के निर्माताओं को सभी प्लेटफार्मों पर 'वराह रूपम' गाने का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। कोर्ट का ये आदेश थैक्कुडम ब्रिज द्वारा कांतारा के निर्माताओं के खिलाफ कॉपीराइट का मुकदमा दायर करने के बाद आया है।
#kantara