रवीना टंडन को फैन ने भेजीं अश्लील तस्वीरें और खून की बोतल, एक्ट्रेस ने खुद सुनाई आपबीती
जब रवीना से इस घटना पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने बताया कि वे फैन्स के इस तरह के पागलपन की शिकार हो चुकी हैं। रवीना ने कहा, "गोवा से एक फैन था, जो यह मान चुका था कि उसकी शादी मुझसे हुई है। वह मुझे कोरियर से खून की बोतलें भेजता था। वह खून से ख़त लिखकर भेजता था और अश्लील तस्वीरें भी भेजता था। वह पूरी तरह यह मान चुका था कि उसकी शादी मुझसे हुई है और मेरे बच्चे असल में उसके बच्चे हैं।यह वाकई पागलपन और भयावह है।"
#raveenatondon | #bollywood | #cinema