चड्ढी-बनियान एवं तेल-साबुन बेचते कथित #महानायक, बिना ब्याह के माँ बनवाती कथित #महानायकन, उंगली दिखाती स्वरा भाष्कर, नंगे पोज देते रणवीर कपूर, बीफ के भक्षण करने का बखान करने वाले #बॉलीवुडिये, साईं का दीवाना बॉलीवुड, दीपावली-होली पर हिन्दुओं को ज्ञान देते अधनंगे घूमते नचनिये ....
इनके बीच से दो अपवाद के किस्से :--
1) अरुण गोविल ने बताया कि रामायण मे राम की भूमिका करते हुए वह आम जनमानस मे भी बिलकुल राम वाली छवि बना चुके थे।
अरुण जी ने एक कार्यक्रम मे बताया कि बहुत सारे पत्रकार एवं फोटोग्राफरों ने उन्हें शराब पीते हुए फोटो खींचने का ऑफर दिया था. वामपंथी पत्रकारों का कहना था कि आप गिलास मे पानी भरकर ही फोटो दे दीजिये, हमसे चाहे जो रकम ले लीजिये.
राम को शराबी दिखाकर हिन्दुओं के मन मे राम की छवि धूमिल करने का कितना भारी षड्यंत्र था.
अरुण गोविल जी ने साफ मना कर दिया था।
2) भोजपुरी की महान गायिका मालिनी अवस्थी ने एक इंटरव्यू मे बताया था कि उनको दूरदर्शन पर गीत गाना था. मालिनी जी ने गीत चुना था उसमें रामचंद्र जी के जन्म का वर्णन था. मालिनी जी ने बताया कि उनसे कहा गया कि आप गीत से यह लाइन हटा दीजिये कि राम का जन्म अयोध्या मे हुआ था. मालिनी जी ने साफ मना कर दिया।
#वामपंथी विचारधारा को मटियामेट करने वाले दोनों हिन्दू महानायकों का सादर नमन है 🙏🙏

Read More
image