दिल्ली में बेटी की हत्या कर मथुरा में फेंकी थी लाश, लाल सूटकेस में मिली युवती के शव का ऐसे खुला राज
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के थाना राया क्षेत्र में लाल सूटकेस में मिली युवती के शव की शिनाख्त हो गई हैं। बताया जा रहा है कि मृतका दिल्ली के बदरपुर इलाके के मोडबंद क्षेत्र की निवासी है। लेकिन शव के शिनाख्त की कहानी कुछ अलग है। युवती पिछले चार दिनों से लापता थी। लेकिन उसके घरवालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई थी। मुखबिर के एक फोन पर मथुरा पुलिस दिल्ली पहुंच गई। पुलिस युवती के परिजनों को अपने साथ मथुरा लेकर आई है। रविवार देर शाम मृतका की मां और भाई ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर युवती की शिनाख्त की है। युवती के पिता ने ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी और इसके बाद शव को मथुरा ले जाकर फेंक दिया।
मृतका के घर पहुंची मथुरा पुलिस
फिलहाल शव की शिनाख्त होने के बाद भी पुलिस कई सवालों के जवाब तलाश रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती का नाम आयुषी यादव है। लेकिन अभी यक पुलिस ने मृतका का नाम उजागर नहीं किया है। बता दें कि शव के शिनाख्त के लिए 100 पुलिसकर्मियों की 14 टीमें बनाई थीं। मृतका के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस ने घटनास्थल से लेकर टोल प्लाजा तक करीब 300 सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले। पुलिस के सूत्रों ने जानकारी दी कि बदरपुर इलाके के मोडबंद निवासी लड़की बीते दिनों से लापता है। यह जानकारी मिलते ही पुलिस मृतका के घर पहुंच गई। जिसके बाद युवती की मां बृजबाला और भाई आय़ुष ने मृतका की शिनाख्त
#uttarpradesh | #mathura | #delhi | #crime | #upnews
