2 yrs - Translate

राजस्थान में कुंए से पानी की जगह लाशें निकलने लगी, आग से भी तेज पूरे जिले में फैली खबर, भयंकर भीड़ लगी
राजस्थान के उदयपुर जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिसने भी खबर को सुना तुरंत मौके पर पहुंच गया। वहीं पूरे मामले में पुलिस मृतको की पहचान करने में लगी है, क्योंकि जिनकी बॉडी मिली है वे गांव के नहीं है और ना ही उनके पास से कोई आईडी मिली है कि पता चल सके।
गांव के कुएं से आने लगी दुर्गंध, पास जाके देखा तो उड़े होश
जांच पड़ताल कर रही पुलिस ने बताया कि कुराबड़ थाना इलाके में भलो का गुडा गांव के नजदीक एक कुंआ है। यदा कदा गांव के लोग वहां से पानी ले आते हैं। रविवार को वहां से कुछ लोग गुजरे तो दुर्गंध आने लगी। जांच पड़ताल की तो पता चला कि कुएं में गहरे पानी में कुछ सड़ा गला दिख रहा है। ग्रामीणों को इसका पता चला तो भीड़ लग गई। फिर पुलिस को बुलाया गया तो पुलिस पहुंची और सिविल डिफेंस वालों को बुला लिया। भारी दुर्गंध के बीच भी सिविल डिफेंस की टीम ने अपना सौ प्रतिशत दिया और कुएं से एक के बाद एक दो लाशें बाहर निकाल लीं। उसके बाद फिर से सर्च किया गया लेकिन फिर कुएं में कुछ नहीं था।

image