प्रयागराज में स्वागत है....
उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार (अकादमी पुरस्कार) संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित Maithili Thakur जी
प्रयागराज में 1 दिसंबर 2022 को शाम 50 बजे राष्ट्रीय शिल्प मेला के उद्घाटन समारोह में लोक गायक मैथिली ठाकुर पधार रही है अपनी प्रस्तुति देने के लिए के लिए....
1 दिसम्बर से लगेगा बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय शिल्प मेला
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा राष्ट्रीय शिल्प मेला 1 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2022 तक शिल्प हाट केंद्र परिसर में आयोजित किया जा रहा है। साथ ही प्रतिदिन सायं 5.30 बजे से मनमोहक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भोजपुरी लोकगीत की सुविख्यात लोक गायिका मैथली ठाकुर अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी। वही सुश्री चंदन तिवारी अपनी गायिकी से लोगों को लुभाएंगी। साथ ही गीतों एवं लोकनृत्यों की प्रस्तुतियों के लिए लोक कलाकार से सजी प्रत्येक संध्या और भी लुभावनी बनेगी। तो आइए मिलते हैं शिल्पकारों और कलाकारों से.....
#craftfair #shilpmela #shilpmela2022 #craft #dance #folk #maithilithakur
