2 лет - перевести

मित्रों आप सबके के लिये एक सुचना है कि मैने श्रीमद्भगवद्गीता को समर्पित श्रीमद्भगवद्गीता संवाद के नाम से एक पेज बनाया है, जिसपर मै प्रतिदिन गीता के श्लोकों को पोस्ट करता हूँ। यह पेज मैने बनाया तो एकाध वर्ष पहले था लेकिन अब इसपर पोस्ट करना शुरू किया है। इस पेज पर इस समय श्रद्धेय स्वामी श्री रामसुखदासजी द्वारा गीता पर भाष्य साधक संजीवनी के श्लोकों को पोस्ट कर रहा हूँ, अभी आज प्रथम अध्याय का सातवां श्लोक पोस्ट किया है।
मेरा प्रयास है कि मै अपने क्षमतानुसार जहां तक संभव हों गीता को इस पटल के माध्यम से लोगों तक पहूंचा सकूं, फिलहाल तो केवल पोस्ट ही है, आगे वीडियो वगैरह के माध्यम से जितना गीता का प्रचार प्रसार हो सकें , उतना ही शुभ होगा। यदि इन प्रयासों से एक भी व्यक्ति गीता के अध्ययन के लिये प्रेरित हो गया तो फिर मेरा यह सब प्रयास सार्थक है।।
एक बात और कहना चाहूंगा कि गीता को रटिये मत ..इसकों बूँद बूँद पीजिए ..और पीते ही जाईये ..इसका एक बू्ँद भी यदि हम ले पाये तो फिर हमारी यह जीवन यात्रा एकदम सरल और आनंद से भर जायेगी इसका मै विश्वास दिलाता हूँ।
मेरा यह प्रयास श्रीयोगेश्वर के श्री चरणों में समर्पित
🙏🙏
पेज का लिंक कमेंट बाक्स में है,
आप की इच्छा हो तो पेज फालो कर सकतें है ।

image