2 yrs - Translate

प्रिय गौरव की शादी पर आज दूल्हा दुल्हन (रेणु व गौरव) ने अपने जीवन की शुरुआत इस नन्हें पौधे के रोपण के साथ की । मेरी कामना है कि यह पौधा विशाल वृक्ष बने, हमेशा हरा -भरा रहे और इसी तरह आपका जीवन भी जो इसी पौधे की तरह आज नये रूप में रोपित हुआ है सदैव ख़ुशियों से भरा रहे । आप दोनों खुश रहो और इसी तरह पौधे लगाते रहो । उल्लेखनीय है कि रेणू का मायका पारिवारिक वानिकी का मज़बूत हिस्सा है उनके घर लगा सहजन अभी फूलों व फ़लियो के साथ अनेकों भँवरों, तितलियों को अपनी और आकर्षित कर रहा है। उम्मीद करता हूँ कि प्रिय रेणू और गौरव अपने दोस्तों व छोटे बहन -भाइयों को भी पारिवारिक वानिकी से जुड़ने हेतु प्रेरित करेंगे क्योंकि युवा मन जब पर्यावरण संवेदी होगा तभी बात बनेगी । 🙏🙏❤️❤️

image