2 yrs - Translate

यह औरैया जिला के क्रांतिकारी भरेह रियासत के राजा #रूप_सिंह_सेंगर की तस्वीर हैं। जिन्होंने 1857 की क्रांति में ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध बगावत की व भरेह किला में महारानी लक्ष्मीबाई को संरक्षण प्रदान किया एवं मातृभूमि की रक्षा के लिए अंग्रेजो के विरुद्ध वीरता से लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान करके हमेशा के लिए अमर हो गए।। उसके बाद इनके पुत्र निरंजन सिंह जूदेव ने भी अंग्रेजो के विरुद्ध इनकी बगावत का अभियान आगे बढ़ाया।।
विद्रोही प्रवति के कारण अंग्रेजो ने कई जगह सेंगर राजपूतों के गांव के गांव जलाकर निर्दोष लोगो की हत्याएं कर दी। इसमें रजकुरा गांव का उल्लेख ब्रिटिश दस्ताबेजो भी है।।

image