दिनांक 11-12-2022 को गाड़ी संख्या 18011 में कार्य करने के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ श्री उत्तम कुमार बौरी TTI/ADRA को कोच संख्या बी -1 में सीट नम्बर 55 पर एक मोबाइल फोन मिला जिसे टिकट चेकिंग स्टाफ ने अपने पास हिफाजत में रखा और यात्री को सुचित किया, वापसी में यात्री को पुरुलिया में बुलाकर सत्यापन के बाद यात्री को मोबाइल सौंप दिया।
Ministry of Railways, Government of India
