उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले को वीरों की धरती के नाम से जाना जाता है। यहां के वीर सपूत क्षेत्र के साथ ही साथ अन्य क्षेत्रों में भी खासा नाम करते हैं। ऐसे ही एक वीर सपूत हरिकेश यादव है जिन्हों ने बुलेट के टेल लाइट पर बैठकर 9 घंटे 17 मिनट में 356 किलोमीटर लगातार बाइक चलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड बनता ही तोड़ने के लिए है। मैंने भी किसी का तोड़ा है और मेरा भी कोई रिकॉर्ड तोड़ेगा।