जीवन के सौ वर्ष गौरव, स्वाभिमान, मेहनत और ईमानदारी से जिसने बिताए हों। जिसके दिए संस्कारों से बच्चों का शीश चमकता हो। जिसके बच्चे माँ के हर संघर्ष को जीवन मे सीख की तरह लें।
जो जब तक जिए तब तक किसी से एक गिलास पानी की भी आस न रखें...कम में भी संतोषी वो जो अपने हर कर्तव्य का पालन कर राजी खुशी देवलोकगमन करें!
ऐसी माँ सौभाग्यशाली होती हैं। जीवन से बस यही तो चाहिए हर एक माँ को। और जीवन का यही हांसिल है हर एक व्यक्ति का। हर माता पिता का।
हीरा बा को ईश्वर अपने श्री चरणों मे स्थान दें🌺