हल्दीघाटी के सुप्रसिद्ध युद्ध के दौरान जब वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने एक पल के लिए धनुष बाण हाथ में लिया, तो प्रत्यक्षदर्शी मुगल लेखक अब्दुल क़ादिर बदायूनी की कलम लिख पड़ी कि
"जंग के दौरान एक वक़्त मुगल फ़ौज भागने लगी, तब शेख मंसूर के पिछवाड़े राणा के हाथ का ऐसा सख़्त तीर लगा कि ये घाव बड़े दिनों तक रहा"