आज सकट चौथ हैं। हमारे यहाँ इसे माही चौथ या तिलकुटा चौथ भी कहा जाता है। इस दिन भी करवा चौथ की तरह ही पूरे दिन का व्रत होता है।
पर सुबह से रात हो गई, और चाँद को कोई परवाह ही नहीं! जल्दी से आ जाए तो हम कुछ खा पाएं!
हुंह उसे क्या पड़ी है ? कोई भूखा प्यासा उसका इंतज़ार कर रहा है...उसकी बला से! सारा ध्यान, सारी टीआरपी तो करवा चौथ ले उड़ता है। उस दिन सब कितना ध्यान रखते हैं। पर आज किसी को कोई फिक्र ही नहीं।
वो गाना याद आ रहा;
चाँद छुपा बादल में...शरमा के...
कब तक शरमाओगे मिस्टर चाँद...जल्दी आओ कोई इंतज़ार कर रहा!
सकट चौथ की सभी को शुभकामनाएं💐💐 मातारानी की कृपा बनी रहे🙏