2 yıl - çevirmek

बचपन मे जब कुछ अचीव करती थी, तो लगता था कि मेरी अचीवमेंट मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है। पर जब पापा और भाईसाहब की खुशी देखती उनकी आँखों मे खुशी के आँसू देखती तो लगता कि यह अचीवमेंट शायद मेरी अचीवमेंट से भी बड़ी है...अपने बच्चों को कुछ बनते देखना।
आज उस क्षण को महसूस किया जब अपने भांजे शुभ अग्रवाल के CA बन जाने का रिजल्ट आया। मेहनत जरूर उसकी थी...पर उसके साथ पूरे परिवार की प्रार्थना सम्मिलित थी।
मुझे आज भी याद है, जब मौसी बनी थी तो अपने बचपन से बाहर भी न निकली थी...हॉस्पिटल के बाहर जब सूचना मिली कि दीदी को बेटा हुआ तो हॉस्पिटल में कदम रखने से पहले चौकन्ना बालाजी गई। उनके सामने बैठकर बहुत रोई थी। बेटियों के माँ पापा के घर मे पहला नाती बेटा बनकर आया था। उस समय वो खुशी अलग थी।
पर आज यह मौसी 'माँ सी' बन गई है। जब पता चला कि पहले अटेम्प्ट में बोथ ग्रुप क्लीयर कर हमारा शुभ CA बन गया! तब खुशी के आँसू के साथ यह समझ आया कि पापा और भाईसाहब को हमारी हर उपलब्धि पर कैसा महसूस होता होगा।
बधाई हो शुभ❤️ CA शुभ अग्रवाल❤️
खूब चमको, खूब तरक्की करो शुभ❤️
श्री बालाजी सदा सहाय🙏

image