बहन सोनाली सिंह बाराबंकी के मेडिकल कॉलेज में MBBBS के बाद इंटर्नशिप कर रही हैं. कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाने के कारण इन पर SC-ST एक्ट में केस दर्ज करवाया गया. उसमें क्लीनचिट मिली तो इन्हें कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया. ये तानाशाही की पराकाष्ठा है. इनकी मदद करें.
सोनाली सिंह को SC-ST एक्ट के मामले में मिली ये क्लीन चिट देख लीजिए। जांच में पाया गया कि केस गलत लगाया गया है. सोनाली ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन से सवाल करने के कारण उनकी जिंदगी खराब कर दी जा रही है. उन्हें इंटर्नशिप नहीं करने दिया जा रहा. मामला मेयो मेडिकल कॉलेज बाराबंकी का.
नमो एक्ट काला कानून
साभार पटेल राजीव जी की वॉल से
पोस्ट Dhiraj Bhargava की वाल से।
इस अलोकत्तात्रिक अत्याचारी कानून को जनता कब तक सहती रहेगी?
