यह तस्वीर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के रहमानी नगर की है.. एक छोटे से तूफान ने इतिहास की परतों को उधेड़कर रख दिया.. और पता चला यह तो - सीता रोड है..
कुतुबमीनार, लालकिला और ढाई दिन के झोपड़े आदि इतिहासिक धरोहरो के हकीकत को बाहर लाने के लिए बस ऐसे ही हल्के फुल्के तूफानों की जरूरत है..
पोस्ट- दीपक पाण्डेय
