मतलब की इस दुनिया में टिक नहीं पाता
हाथों से ख़ुद अपनी किस्मत लिख नहीं पाता
पैरों पर खड़ा होना सिखाया है पिता जी ने
वर्ना कौड़ियों के दाम में भी मैं बिक नहीं पाता|
होनी ने कैसी ये अनहोनी कर दी
हंसती मुस्कुराती ज़िंदगी रोनी कर दी
ना जाने ये मौत कहां से आई और दूर ले गई आपको
फूलों की राह को कांटों की बिछौनी कर गई|
बहुत किताबें पढ़ी लेकिन पापा !
जो आप ज़िंदगी का पाठ पढ़ा गए
वह किसी किताब में नहीं मिला
पापा 🧓जी आप इस दुनिया 🌏से दूर चले गए हैं !!
लेकिन मेरे ♥️दिल में आप अभी भी🤷 जिंदा हो !!
आप की 🌬️पुण्यतिथि पर आपको🌴 भावभीनी श्रद्धांजलि !!
🙏 Miss you always papa ji 🙏
Love you and miss you always.
