2 anni - Tradurre

आज कहीं से लौटते समय भयंकर ट्रैफिक में कोई गाड़ी वाला तेज़ी से बिना इंडिकेटर और हॉर्न दिए, रॉंग साइड से निकल गया! टक्कर होते होते बची! मुझे तेज़ी से गुस्सा आया पर साहब एकदम संयत होकर बोले;
साहब: अरे अरे बिचारा...क्या करे...बीवी का कॉल आ गया होगा! फोन पर धमकाया होगा..अब वहाँ पर सुनने से अच्छा है हमारे जैसे अनजानों से सुन ले!
मी: हम्म्म्म😐😐( बड़ा पता है जैसे )
थोड़ी देर में हमारे आगे फ़ास्ट लेन पर चल रही गाड़ी धीरे धीरे चल रही थी! कोशिश करने पर भी रास्ता न दे रही!
मी: अब इसको देखो चींटी की चाल चल रहा है!
साहब: अरे...बिचारा क्या करे? बीवी का कॉल आ गया होगा...सोचा होगा जितनी देर से घर पहुँचेगा उतनी ही कम देर तक किचकिच सुनने मिलेगी!
मी: हैं???😐😐😐( हुंह)
तभी एक बन्दी स्कूटी लेकर तेज़ी से गाड़ी के आगे से निकली...निकलते निकलते साइड मिरर से टकरा गई! पर पीछे मुड़कर तक न देखा, और निकल गई...!
अब स्पेशल टिप्पणी के लिए बेसब्री से मैने साहब की ओर देखा;
साहब : हद है! जब गाड़ी चलानी आती नहीं तो लेकर निकलते क्यों हैं लोग?? सारी जल्दी तो इनको ही है, जैसे कि तुरन्त घर न पहुंचे तो न जाने क्या तूफान आ जाएगा! बताओ...कोई ट्रैफिक के कोई नियम कायदे मानने नहीं...बस मर्जी करनी है अपनी।
मी: अच्छा.....??
Men will be Men🙄