2 yrs - Translate

बर्तन से पूरी तरह पोंछ कर खाना खाने वाले एक युवक के दोस्त उसका रोज मज़ाक उड़ाते थे।
एक ने उस युवक से पूछा - "तुम रोजाना बर्तन में एक कण भी क्यों नहीं छोड़ते?
बालक बोला इसके 3 कारण है।
1. यह मेरे #पिता के प्रति आदर है, जो इस भोजन को मेहनत से कमाए रूपयों से खरीद कर लाते हैं ।
2. ये मेरी #माँ के प्रति आदर है जो सुबह जल्दी उठकर बड़े चाव से इसे पकाती हैं।
3. यह आदर मेरे देश के उन #किसानो के प्रति है, जो खेतो में भूखे रहकर कड़ी मेहनत से इसे पैदा करते हैं।
इसलिए थाली में झूठा छोड़ना अपनी शान न समझे,
जितना आप अन्न बर्बाद करते हैं कई लोगों का पेट भर सकता है,
उतना ही ले थाली में, जो व्यर्थ न जाए नाली में 🙏

image