2 Jahre - übersetzen

सुनील ग्रोवर ने अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें वह आलू- प्याज बेचते नजर आ रहे हैं. ग्रे पैंट्स और हुडी में एक्टर मायूस बैठे हुए हैं. पीछे की ओर काफी सारे जूट के बोरे दिख रहे हैं. आलू- प्याज बेचते हुए की फोटो शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर कह रहे हैं कि अब यह उनकी अटरिया है. एक्टिंग छोड़ अब वह सब्जी बेचने को मजबूर हो गए हैं! फैन्स सुनील ग्रोवर को इस अंदाज में देख हैरान- परेशान हो रहे हैं. लेकिन उन्हें समझ आ रहा है कि सुनील यह अपने फैन्स के एंटरटेनमेंट के लिए कर रहे हैं.

image