जून 2014 में नमाज़ पढ़कर घर लौट रहे 28 साला मुस्लिम नौजवान मोहसिन शैख़ का आतंकी भीड़ ने क़त्ल कर दिया था। इस क़त्ल के आरोप में हिंदू राष्ट्र सेना का अध्यक्ष धनंजय देसाई समेत 20 आरोपी गिरफ़्तार हुए थे।
लेकिन 2014 में इनकी गिरफ़्तारी के कुछ महीने बाद ही अदालत इनमें से ज़्यादहतर आरोपियों को ज़मानत दे दी थी। जनवरी 2019 में क़त्ल के मुख्य आरोपी धनंजय देसाई की ज़मानत के समय मोहसिन के परिवार ने कहा था धनंजय देसाई अगर ज़मानत पर बाहर आया तो गवाहों को डराए/धमकाएगा। अब बॉम्बे कोर्ट ने हिंदू राष्ट्र सेना प्रमुख धनंजय देसाई समेत 20 आरोपियों को सबूत के अभाव में बरी कर दिया है।
