नेपाल के काली गण्डकी नदी से प्राप्त 6 करोड़ वर्ष पुराने 2 शालीग्राम पत्थर को अयोध्या में निर्माण हो रहें श्री राम मंदिर में वहाँ पर भगवान श्री राम के बाल्य स्वरूप की मूर्ति और माता सीता की मूर्ति बनाने के लिए तय किया गया है।
शालिग्राम मिलने वाली एक मात्र नदी काली गण्डकी है ,यह नदी दामोदर कुण्ड से निकलकर गंगा नदी में मिलती है। कालीगण्ड नदी के किनारे से लिया गया यह शिला खंड एक 26 टन का और दूसरा 14 टन का है।
निकालने से पहले काली गंड़की नदी में क्षमा पूजा की गई और विशेष पूजा के साथ ले जाया गया।
शिला को 26-01-2023 गुरुवार के दिन गलेश्वर महादेव मन्दिर में रूद्राभिषेक किया गया
सोमवार 30 -01-2023 के दिन अयोध्या के लिए प्रस्थान होगा...
इस भले कार्य के लिए नेपाल और भारत दोनों देशों के सरकार क़ो बहुत बहुत धन्यवाद 💐💐
!! जय श्री सीता राम !!
!! जय माता जानकी !!