कश्मीर के लिये 370 ही श्राप था!
370 के हटते ही भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने जम्मू कश्मीर में 5.9 मिलियन टन लिथियम की खोज की है !
एक टन की क़ीमत लगभग पचास हज़ार डॉलर होती है भारत के जम्मू कश्मीर में जो लिथियम मिला है,
ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा भंडार है जिसकी कीमत लगभग 3384 अरब रुपये आंकी जा रही है
विश्व में सबसे पहले स्थान पर चिली है जहां 93 लाख टन लिथियम पाया जाता है।
भारत सोने की चिड़िया ऐसे ही नही कहा जाता था